बगैर आदेश के ही चल रहा कोचिग संस्थान

सहरसा। जिले में बगैर प्रशासनिक आदेश के ही कोचिग संस्थान संचालित किए जा रहे है। जिले में ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:56 PM (IST)
बगैर आदेश के ही चल रहा कोचिग संस्थान
बगैर आदेश के ही चल रहा कोचिग संस्थान

सहरसा। जिले में बगैर प्रशासनिक आदेश के ही कोचिग संस्थान संचालित किए जा रहे है। जिले में हर चौक चौराहों पर कोचिग संस्थान खुले हुए है। जहां प्रतिदिन दिन भर छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रहती है। कोरोना वायरस के प्रसार को रेाकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है और ऐसे में कोचिग संस्थान में छात्र- छात्राओं की भीड़ से हर हमेशा इसके प्रसार के बढ़ने का खतरा बना रहता है। जिला प्रशासन ने तो स्कूल व कोचिग संस्थान के खुलने पर पूरी मनाही की हुई है। इसके बाद भी धड़ल्ले से हर जगह कोचिग संस्थान खुले हुए है। जहां एक ही बेंच पर कई छात्र-छात्राओं को बिठाकर पढ़ाई करवायी जा रही है। इतना ही नहीं सुबह से ही शहर के चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में छात्रों की टोली पहुंची रहती है। शहर में तो निजी स्कूल पूरी तरह बंद पड़े हुए है और कोचिग संस्थानों के खुले रहने पर लोंगो ने प्रश्नचिन्ह लगाया है कि आखिर इन संस्थानों द्वारा किस तरह नियम कानून को ताक पर रखकर छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटायी जा रही है। इससे कोरोना के बढने का खतरा हर हमेशा बना रहेगा। स्थानीय लोगों ने जन हित को ध्यान में रखते हुए कोचिग संस्थानों के विरूद्ध नियमसंगत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी