जीवन में हर पल आगे बढ़ते रहें बच्चे: निदेशक

सहरसा। शहर के बटराहा स्थित शुभोदय सेंट्रल स्कूल में वर्ग 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए फे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 05:19 PM (IST)
जीवन में हर पल आगे बढ़ते रहें बच्चे: निदेशक
जीवन में हर पल आगे बढ़ते रहें बच्चे: निदेशक

सहरसा। शहर के बटराहा स्थित शुभोदय सेंट्रल स्कूल में वर्ग 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार को ही स्कूल परिसर में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद बापू बाल विकास विद्यालय के निदेशक मनोज मनोहर ने बच्चों को हर हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहने को कहा तथा कहा कि लक्ष्य निर्धारित रहने से मंजिल पाना आसान हो जाता है। इसीलिए मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत व लगन की जरूरत पड़ती है। नियमित पढ़े और निरंतर पढ़ाई का क्रम जारी रखें।

वहीं स्कूल के निदेशक सरोज कुमार सिंह ने कहा कि जीवन के हर पल में बच्चे आगे बढ़ते रहे, यही कामना है। जीवन पथ पर बिना रुकावट के आगे बढ़ते रहे और स्वाध्याय से ही बच्चों को मंजिल मिलेगी। परीक्षा के लिए विशेष रूप से तैयारी करें और परीक्षा में प्रश्न का उत्तर सोच समझ कर ही दें। वहीं वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं को अपनी सीनियर्स से अच्छी आदतें सीखने की जरूरत बतायी। वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं ने अपनी सीनियर्स को विदाई देते हुए उन्हें प्रेरणास्त्रोत बताया तथा जीवन में सफलता की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक निर्भय कुमार सिंह, दिवाकर कुमार झा, गणेश कुमार झा, समरेश कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, योगेश कुमार, आरजू अली, शंकर कुमार वर्मा, शिवनारायण झा, त्रिगुण झा, वंदना देवी, सुदर्शन झा सहित वर्ग दशम के छात्र रिचा कुमारी, दीक्षा कुमारी, हर्षित कुमार, राम कुमार, सोनू कुमार, मो. फैज रहमान, प्रेम कुमार, सौरभ, प्रिस, शुभम, कृष्ण, हिमांशु, नरेश कमार, हर्ष राज, शिवम कुमार, आलोक कुमार, जिया कुमारी, कुंदन कुमार एवं नवम के हर्षदीप, अंशु, लक्ष्मी, पल्लवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी