कोरोना और चुनाव का असर दुकान पर नहीं लग रही भीड़

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा स्थान में इस बार कोरोना और चुनाव के कारण चहल-पहल नहीं ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:01 PM (IST)
कोरोना और चुनाव का असर 
दुकान पर नहीं लग रही भीड़
कोरोना और चुनाव का असर दुकान पर नहीं लग रही भीड़

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा स्थान में इस बार कोरोना और चुनाव के कारण चहल-पहल नहीं दिख रही है। लोग शारीरिक दूरी के साथ पूजा कर रहे हैं। इसबार पूजा सामग्री, खाद्य सामग्री के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, फल-फूल अवश्य ही महंगे हुए हैं। नवरात्रि में परचून विक्रेताओं की दुकानों पर पूजा-पाठ में लगने वाली सामग्री, व्रत के दौरान खाई जाने वाली सामग्री, पूजा की चुन्नी, नारियल और मेवा सहित अन्य प्रकार का सामान बिकने लगा है।

विक्रेता सुमन सुधाकर ने बताया कि इस बार खरीदार दुकान पर नहीं के बराबर आते हैं। लोग अपने घरों में पूजा अर्चना करते हैं श्रद्धालुओं में उत्साह की कमी है। फल के रेट भी थोड़े बहुत अवश्य बढे़ हैं। इधर, मंदिरों में वेद पाठ हो रहा है लेकिन शाम की आरती में श्रद्धालुओं की कमी रहती है जो नारियल 40 रुपये का बेचा जाता था, वह इस बार भी 35-40 रुपये में भी नहीं बिक रहा है। जो पान पांच रुपये का मिलता था अब वह पान मात्र तीन रुपये में खरीदार का इंतजार कर रहा है। चावल, कुट्टू का आटा, साबुदाना, मूंगफली के रेट भी किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई। धूप-अगरबत्ती के रेट में थोड़ा बहुत बदलाव है। अभिमन्यु अमर का दावा है कि पूजा सामग्री और खाद्य साम्रगी के रेट में बढ़ोतरी नहीं है। बादाम काजू और किशमिश के रेट भी नहीं बढ़े हैं। फल विक्रेता विनोद साह की मानें तो अनार 80 रुपये किलो से 120 रुपये किलो हो गया है। चीकू 100 से 120 रुपये किलो, सेब 60 से 80 रुपये किलो बेची जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि नवरात्रि बाजार में कोई रौनक नहीं है।

chat bot
आपका साथी