ग्रामीण चिकित्सक क्लीनिक पर छापेमारी में कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद

सहरसा। वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पतरघट पुलिस ने रविवार की शाम पीएचसी के पास एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक पर छापेमारी की। छापेमारी में बड़ी संख्या में कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया। पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:44 PM (IST)
ग्रामीण चिकित्सक क्लीनिक पर छापेमारी
में कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद
ग्रामीण चिकित्सक क्लीनिक पर छापेमारी में कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद

सहरसा। वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पतरघट पुलिस ने रविवार की शाम पीएचसी के पास एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक पर छापेमारी की। छापेमारी में बड़ी संख्या में कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया। पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया।

विधि-व्यवस्था पदाधिकारी सह प्रभारी ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर अनि अविनाश कुमार, सअनि सुशील कुमार सहित पुलिस बल के छापेमारी दल ने अनिल यादव द्वारा अस्पताल रोड पर अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लिनिक सह दवा दुकान पर छापामारी की गई। जिसमें कोडिनयुक्त कफ सिरफ सहित कई कार्टन दवा जब्त किया गया है। छापामारी दल ने अनिल यादव के पतरघट स्थित निवास स्थान पर भी छापामारी की वहां भी एक कमरे में रखा कई कार्टन दवा जब्त किया गया है।

औषधि निरीक्षक कुमार संजय ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक अनिल यादव का पतरघट ढाला के पास दवा की एक अनुज्ञप्ति धारी दुकान है। लेकिन पीएचसी के पास जो दवा की दुकान सहित क्लिनिक चल रहा था वह अवैध है। दवा दुकानदार द्वारा अपने निवास पर बड़ी संख्या में दवा का रखना भी अवैध है।

औषधि निरीक्षक कुमार संजय के लिखित आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर दवा दुकानदार पतरघट बाजार स्थित वार्ड चार निवासी अनिल यादव पिता स्व.जगदीश यादव को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिक दर्ज की गयी।

गिरफ्तार दव व्यवसायी मूलत: जम्हरा पंचायत के भद्दी गांव का रहने वाला है तथा प्रखंड कार्यालय से आगे अपना अंकित मेडिकल ऐजेंसी चला रहा था। साथ ही पीएचसी के समीप क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज सहित दवा बेचने का काम करता था।

chat bot
आपका साथी