डीएम ने किया एसएफसी गोदाम व सामुदायिक किचन का निरीक्षण

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कला भवन में संचालित सामुदायिक रसोईहिदी मध्य विद्यालय में कोविड टीक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:10 PM (IST)
डीएम ने किया एसएफसी गोदाम व 
सामुदायिक किचन का निरीक्षण
डीएम ने किया एसएफसी गोदाम व सामुदायिक किचन का निरीक्षण

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कला भवन में संचालित सामुदायिक रसोई,हिदी मध्य विद्यालय में कोविड टीकाकरण केंद्र तथा एसएफसी गोदाम का बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने औचक निरीक्षण किया।

सामुदायिक किचन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाने वालों की संख्या की जानकारी लेते हुए मौके पर खाने वाले की उपस्थिति नहीं देख कर सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी को माइकिग कर सामुदायिक रसोई में निर्धन, मजदूर एवं नि:शक्त को मुफ्त भोजन कराए जाने की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तथा नि:शक्त लोगों तक पैकेट में भोजन पहुंचाने का निर्देश दिया। वही हिदी मध्य विद्यालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी ली। इस दौरान मौजूद जीविका दीदी को 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। एसएफसी गोदाम का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक अरुण कुमार सिंह से जिला से आने वाले खाद्यान की मात्रा की जानकारी ली एवं गोदाम में जाकर चावल की गुणवत्ता देखी। कहा कि चावल थोड़ा टूटा हुआ है,परन्तु डिस्कलर नहीं है। वहीं खाद्यान को ससमय वितरण करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सोनवर्षा बीडीओ कैलाशपति मिश्र के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी