पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय होकर सहयोग करे राजनीतिक दल

सहरसा। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 07:39 PM (IST)
पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय होकर
सहयोग करे राजनीतिक दल
पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय होकर सहयोग करे राजनीतिक दल

सहरसा। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 कार्यक्रम के संबंध में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम निर्धारित है। 27.12.2020 एवं 10.01.2021 को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प दिवस का आयोजन किया जाएगा जहां बीएलओ उपस्थित रहकर निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने अथवा संशोधन हेतु विहित प्रपत्र प्राप्त करेंगे। कहा कि 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरा करने वाले योग्य मतदाता अथवा छूटे हुए मतदाता निर्वाचक सूची में अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। साथ हीं विलोपन का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने के संदर्भ में पाया गया कि इस आयुवर्ग के लगभग तीन हजार मतदाता की मृत्यु हो चूकी थी जिनका नाम निर्वाचक सूची में दर्ज है। इसी प्रकार 60-70 एवं 70-80 वर्ष आयु के मतदाताओं का भी सत्यापन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कराया जाएगा। डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया। डीएम ने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 मे 1000 मतदाता के आधार पर सहरसा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र मिलाकर 561 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया था, जिन्हें निर्वाचन समाप्ति के उपरांत विलोपित कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1400 मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र संधारित करने के निर्देश के आलोक में जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र मिलाकर कुल-86 नये मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें सोनवर्षा विधान सभा क्षेत्र में-17, सहरसा विधान सभा क्षेत्र में-41, सिमरी बख्तियापुर विधान सभा क्षेत्र में-21 एवं महिषी विधान सभा क्षेत्र में-07 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी