डीएम ने एनएच निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

सहरसा। मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने एनएच के बनगांव भाग का निरीक्षण किया। निरीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:51 PM (IST)
डीएम ने एनएच निर्माण में 
तेजी लाने का दिया निर्देश
डीएम ने एनएच निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

सहरसा। मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने एनएच के बनगांव भाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अभियंता व संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जिन रैयतों का मुआवजा भुगतान शेष रह गया है। उसे शीघ्र पूरा कराएं, ताकि कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। उन्होंने कहा कि अगर सड़क निर्माण कार्य में कहीं कोई परेशानी आ रही है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारियों को दे, ताकि उसका ससमय निष्पादन हो और समय पर कार्य पूरा किया जा सके। डीएम ने कार्यपालक अभियंता व संवेदक से कई जानकारी ली। साथ ही निर्माण कार्य में प्राक्कलन की विशिष्टताओं के अनुरूप गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सदर एसडीओ को भी कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। तथा अतिक्रमण आदि की कहीं समस्या आने पर उसे तुरंत समाधान कर कार्य में तेजी लाने की बात कही। डीएम ने एनएच के अधिकारियों से कहा कि जहां भी प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो, उसके लिए तुरंत संपर्क करें और कार्य को समय पर पूरा करें। मौके पर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा,एनएच के अधिकारीगण व संवेदक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी