अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करें बीएलओ : डीएम

सहरसा। गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2020 के मद्द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:27 PM (IST)
अभियान चलाकर मतदाताओं को  
जागरूक करें बीएलओ : डीएम
अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करें बीएलओ : डीएम

सहरसा। गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2020 के मद्देनजर 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र के बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने कोविड- 19 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए बीएलओ को हाउस- टू- हाउस सर्वे कर मतदाताओं को सुगम मतदान के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। कहा कि मतदाताओं को यह विश्वास हो कि सुरक्षित मतदान में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। डीएम ने एक- एक मतदाताओं से संपर्क कर उनके सभी आशंकाओं को तर्कसंगत ढंग से दूर करने की बात कही। बताया कि अब कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति नहीं है। जिले में रिकवरी दर 92-93 फीसद पर पहुंच गया है। डीएम ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर की जानेवाली व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। मतदान के आनेवाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। सामान्य से अधिक तापमान रहने पर उन्हें अलग बैठाया जाएगा। मतदाता को मास्क लगाना या मुंह ढंकना अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिग के पश्चात मतदाताओं के हाथ में सैनिटाइजर दिया जाएगा। पी वन द्वारा मतदाता की पहचान के बाद पी- 2 द्वारा मतदाता के दाहिने हाथ में ग्लब्स दिया जाएगा। और दाहिने हाथ में अमिट स्याही लगाई जाएगी। डीएम ने कहा कि मतदान के अंतिम घंटे में सभी कर्मी किट पहनकर मतदान संपन्न कराएंगे। इस दौरान कोविड संदिग्ध और पॉजिटिव मतदाता मतदान करेंगे। बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग व कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल मतपत्र के वैकल्पिक मतदान की भी व्यवस्था है। डीएम ने 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभात फेरी व अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी राजेन्द्र दास, स्वीप कोषांग के पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी