लोकतंत्र में हर मतदाताओं की भूमिका है महत्वपूर्ण

सहरसा। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी राकेश कु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:33 PM (IST)
लोकतंत्र में हर मतदाताओं 
की भूमिका है महत्वपूर्ण
लोकतंत्र में हर मतदाताओं की भूमिका है महत्वपूर्ण

सहरसा। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी राकेश कुमार ने समाहरणालय परिसर से झंडी दिखाकर पीडब्लूडी मतदाताओं की जागरूकता रैली को विदा किया। स्वीप कोषांग के सौजन्य से निकली इस रैली में शहरी व विभिन्न प्रखंडों से आए पीडब्लूडी मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। समाहरणालय परिसर से आर्कषक नारों व फ्लैक्स के साथ निकली यह जागरूकता रैली वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबीरोड, शंकर चौक होते हुए कोसी क्षेत्रीय विकलांग- विधवा- वृद्ध् कल्याण समिति कार्यालय आकर समाप्त हो गया। दिव्यांगजनों की इस जागरूकता रैली में शामिल लोगों के हौसला आफजाई के लिए जिला पीडब्लूडी आईकॉन विश्व बैडमिटन खिलाड़ी रैंक 39 अरवाज अंसारी ने भी भाग लिया। उन्होंने दिव्यांगजनों को लोकतंत्र के इस महापर्व को सभी लोगों को समान रूप से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।

फ्लैंग आफ किए जाने से पूर्व पीडब्लूडी जागरूकता रैली में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले में तीसरे चरण में सात नवंबर को वोड डाले जाएंगे। पीडब्लूडी मतदाताओं को सहज, सुलभ और सुरक्षित मतदान में कोई असुविधा नहीं हो इस बात की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने के लिए यह जागरूकता रैली निकाली गई है। कहा कि मतदान केन्द्रों पर दप मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा पीडब्डी मतदाताओं के लिए डाक पत्र की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसके तहत अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर विहित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। तत्पश्चात पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनके घर पर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र में आमसबों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। इसमें हर वोट काफी कीमती है। मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, डीसीएलआर राजेन्द्र दास, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, स्वीप कोषांग के पदाधिकारी व कर्मचारी कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध् कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद, महानंद लाल दास, मोहन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी