पृथ्वी दिवस से पूर्व पौधारोपण के लक्ष्य को करें हासिल : डीएम

सहरसा। आगामी नौ अगस्त 2020 को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:33 PM (IST)
पृथ्वी दिवस से पूर्व पौधारोपण
के लक्ष्य को करें हासिल : डीएम
पृथ्वी दिवस से पूर्व पौधारोपण के लक्ष्य को करें हासिल : डीएम

सहरसा। आगामी नौ अगस्त 2020 को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण नौ अगस्त के पूर्व ही सभी विभाग/कार्यालय/संस्थाएं पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त कर लें। उक्त तिथि को कोविड के कारण सांकेतिक रूप से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि नौ अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस को पंचायत से लेकर सभी कार्यालयों एवं विभिन्न संगठनों/संस्थानों द्वारा निश्चित रूप से उपस्थित रहकर सांकेतिक रूप से पौधारोपण करेंगे। पंचायत स्तर पर कोई सभा आयोजित नहीं किये जाएंगे। केवल संबंधित पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं कुछ गणमान्य व्यक्ति हीं पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में कोई भीड़-भाड़ ना हो। बड़ा कार्यक्रम आयोजित ना करें। उपस्थित व्यक्ति मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लेंगे। जो भी पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित करें वहां फ्लैक्स बैनर भी प्रदर्शित हो और अच्छे फोटोग्राफ भी लिये जाएं। सभी सरकारी कार्यालयों को पौधारोपण कार्यक्रम में अपना-अपना योगदान देने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम के आयोजन हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को स्थल चिह्नित कर कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों एवं संगठनों को पौधारोपण हेतु दिये गये लक्ष्य के आलोक में अबतक किये गये पौधारोपण एवं आगे किये जाने वाले पौधारोपण की संख्या की जानकारी ली। मनरेगा, वन विभाग, षिक्षा, कृषि, पषुपालन, उर्जा, नगर परिषद, लघु जल संसाधन, पीएचईडी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, जीविका, ग्रामीण कार्य विभाग सहित विभिन्न विभागों से बारी-बारी किये गये एवं किये जाने वाले पौधारोपण की संख्या की जानकारी ली गई। जीविका द्वारा एक लाख 77 हजार लक्ष्य के विरूद्ध एक लाख 23 हजार पौधारोपण किये जाने पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने आगामी नौ अगस्त तक अधिक से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिले के जिन प्रखंडों में जल-जमाव की स्थिति है वहां बाद में पौधारोपण का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी