अब स्वतंत्रता दिवस के समारोह में आमजनों की नहीं होगी भागीदारी

सहरसा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर आज समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी कौशल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:32 PM (IST)
अब स्वतंत्रता दिवस के समारोह में
आमजनों की नहीं होगी भागीदारी
अब स्वतंत्रता दिवस के समारोह में आमजनों की नहीं होगी भागीदारी

सहरसा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर आज समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने कोविड 19 के संदर्भ में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में सरकार के निर्देश की जानकारी देते हुए इसका अनुपालन का निर्देश दिया। उन्होंने सहरसा स्टेडियम मे आयोजित मुख्य समारोह में आगंतुकों की संख्या कम से कम करने के निर्देश दिये। मात्र अति विशिष्ट महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को आमंत्रित करने को कहा गया। समारोह मे आम जन की भागीदारी नहीं होगी। स्वास्थ्य के ²ष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रित नहीं किया जायेगा। समारोह मे भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई कार्ड के माध्यम से भेजे जाने का निर्देश दिया गया। समारोह में आने वाले सभी व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिग भी की जाएगी। जबकि परेड की संख्या सीमित करने, किसी प्रकार की प्रभात फेरी नहीं निकालने, फेंसी मैच का आयोजन नहीं करने व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे महापुरूषों के प्रतिमाओं पर जिले के वरीय पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे। मुख्य समारोह सहरसा स्टेडियम में होगा। झंडोतोलन माननीय प्रभारी जिला मंत्री के द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी