समाहरणालय में डीलक्स शौचालय का उद्घाटन

सहरसा। सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार एसपी राकेश कुमार और नप अध्यक्ष रेणु सिन्हा न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:33 PM (IST)
समाहरणालय में डीलक्स शौचालय का उद्घाटन
समाहरणालय में डीलक्स शौचालय का उद्घाटन

सहरसा। सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार, एसपी राकेश कुमार और नप अध्यक्ष रेणु सिन्हा ने समाहरणालय में बने डीलक्स शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। अबतक समाहरणालय में शौचालय के अभाव में कर्मियों और खासकर महिलाकर्मियों को बेहद कठिनाई हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए पूर्व जिलाधिकारी शैलजा शर्मा के प्रयास से नगर परिषद ने 18 लाख की लागत से डीलक्स शौचालय का निर्माण प्रारंभ किया था। इस शौचालय के निर्माण से समाहरणालय के कर्मियों और खासकर महिला कर्मियों को काफी सहुलियत हुई। महिला और पुरूष के लिए यहां अलग- अलग शौचालय बनाया गया है। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां शौचालय की पहले से ही काफी आवश्यकता थी, जिसे नगर परिषद ने दूर कर दिया। नप अध्यक्ष रेणु सिन्हा ने कहा कि समाहरणालय परिसर में शौचालय नहीं रहने के कारण महिला कर्मियों को प्रसाधन में काफी परेशानी होती थी। अब यह समस्या दूर हो गई। कहा कि यह शौचालय पूरी तरह नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में बस स्टैंड, थाना चौक, जिला परिषद एवं सुपर मार्केट में भी ऐसे शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि इन जगहों पर शौचालय व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए शुल्क लिए जाएंगे। कहा कि आनेवाले दिनों में नगर परिषद की ओर से शहर के अन्य मुख्य चौक- चौराहे पर भी शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रभातरंजन, डीपीआरओ दिलीप कुमार देव, नप उपसभापति उमेश यादव, वार्ड पार्षद विनय ठाकुर, रामविलास पासवान आदि मौजूद रहे।

----

बिना टेंडर प्रकाशित के शुरू हुआ था काम

----

यहां बता दें कि बिना टेंडर प्रकाशित किए ही इस शौचालय का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया था। मीडिया में खबर आने के बाद इसका निर्माण कार्य रोक दिया गया था। बाद में टेंडर प्रकाशित होने के बाद इस पर कार्य शुरू हुआ।

chat bot
आपका साथी