सांसदों ने पूर्णिया से विमान सेवा शुरू करने का मंत्री से किया आग्रह

संस सहरसा कोसी और सीमांचल के सांसदों ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिघिया को ज्ञापन देकर पूर्णिया हवाई अड्डा से नागरिक विमान सेवा प्रारंभ करने का आग्रह किया है। पूर्णियां के सांसद संतोष कुमार मधेपुरा के दिनेशचंद्र यादव सुपौल के दिलकेश्वर कामत और बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने संयुक्त रूप से मंत्री से मिलकर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 अगस्त 2015 को पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान सेवा बहाल करने की घोषणा की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:39 PM (IST)
सांसदों ने पूर्णिया से विमान सेवा  शुरू करने का मंत्री से किया आग्रह
सांसदों ने पूर्णिया से विमान सेवा शुरू करने का मंत्री से किया आग्रह

फोटो 3 एसएआर 3

कैचवर्ड : गुहार

- कोसी और सीमांचल के सांसदों ने की मंत्री ज्योतिरादित्य से मुलाकात

- 2015 में पूर्णिया से उड़ान सेवा शुरू करने की हुई थी घोषणा

------------

संस, सहरसा: कोसी और सीमांचल के सांसदों ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिघिया को ज्ञापन देकर पूर्णिया हवाई अड्डा से नागरिक विमान सेवा प्रारंभ करने का आग्रह किया है। पूर्णियां के सांसद संतोष कुमार, मधेपुरा के दिनेशचंद्र यादव, सुपौल के दिलकेश्वर कामत और बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने संयुक्त रूप से मंत्री से मिलकर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 अगस्त, 2015 को पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान सेवा बहाल करने की घोषणा की गई थी। कहा कि पूर्णियां हवाई अड्डा वायूसेना स्टेशन के तौर पर भी कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री की घोषणा के उपरांत बिहार सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। सांसदों ने कहा कि पूर्णियां हवाई अड्डा से उड़ान सेवा बहाल होने पर सीमांचल व कोसी क्षेत्र के साथ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल एवं पड़ोसी देश नेपाल के लोग इससे लाभांवित होंगे। इन नेताओं को मंत्री ने कहा कि रनवे मरम्मती का कार्य तेजी से हो रहा है। मरम्मती कार्य पूरा होने के बाद शीघ्र विमान सेवा प्रारंभ करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी