नीतीश अंकल सहरसा में एम्स की दिला दीजिए स्वीकृति

सहरसा। सहरसा में हो एम्स महाअस्पताल का निर्माण, नीतीश अंकर एम्स निर्माण की स्वीकृति दिला दीि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:39 AM (IST)
नीतीश अंकल सहरसा में एम्स की दिला दीजिए स्वीकृति
नीतीश अंकल सहरसा में एम्स की दिला दीजिए स्वीकृति

सहरसा। सहरसा में हो एम्स महाअस्पताल का निर्माण, नीतीश अंकर एम्स निर्माण की स्वीकृति दिला दीजिए के पोस्टर को लेकर बच्चों ने उपवास रखा। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर आरापट्टी गांव के बच्चे हाथों में पोस्टर लिए एम्स निर्माण की मांग कर रहे थे।

बच्चों का कहना था कि कोसी का इलाका देश के पिछड़े इलाकों की श्रेणी में आता है। यहां की अधिकांश आबादी गरीब हैं और हर वर्ष उनके पिता रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन कर जाते हैं। गरीब लोगों के पास बेहतर इलाज के लिए एक अच्छे अस्पताल की आवश्यकता है। बाद में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए एम्स बनाओ संघर्ष समिति के प्रमंडलीय संयोजक विनोद कुमार झा एवं संरक्षक प्रवीण आनन्द ने कहा कि कोसी के इस इलाके में गरीब और संसाधन के अभाव में लोग जीते जी मर रहे हैं यह इलाका हर वर्ष महाप्रलय की चपेट में रहता है। गणेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान रोशन झा, रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष जीवन गुप्ता, मदन पासवान, राजेश चौधरी, अनमोल झा, दिनेश ठाकुर, सुरदास, अनुज शर्मा, गोरे लाल शर्मा, शैलेश झा, राजा चौधरी, विकेश कुमार साह, रहमतुल्ला, छात्र मनीष कुमार, कपलेश कुमार, राहुल कुमार, राजा कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी