अनाज के बदले पैसा मांगने वाले डीलर पर होगी कार्रवाई

सहरसा। बाढ़ की पूर्व की तैयारी एवं डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को मुफ्त में अनाज वितरण क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:49 PM (IST)
अनाज के बदले पैसा मांगने
वाले डीलर पर होगी कार्रवाई
अनाज के बदले पैसा मांगने वाले डीलर पर होगी कार्रवाई

सहरसा। बाढ़ की पूर्व की तैयारी एवं डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को मुफ्त में अनाज वितरण की मॉनिटरिग करने को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय वेश्म में तटबंध के अंदर के पंचायत प्रतिनिधि एवं डीलरों की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मई एवं जून माह में दो और तीन रुपए प्रति किलो मिलने वाले नियमित अनाज सहित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनाज यानी दोनों खाद्यान्न का वितरण डीलर द्वारा मुफ्त में उपभोक्ताओं को वितरण किया जाना है। अगर कोई डीलर इसमें किसी प्रकार का शुल्क लेता है तो ऐसे डीलर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायत के मुखिया, पंच, सरपंच एवं वार्ड सदस्यों से इसमें सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर में सभी लोगों को निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। एसडीओ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बाढ़ सहायता राशि वितरण में कोई परिवार न छूटे इसको लेकर इसकी तैयारी पहले से शुरू कर दी गई है। कई बार ऐसा देखा गया है कि कई कागजात नहीं रहने के कारण परिवार को लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए आप लोग प्रत्येक वार्ड में जाकर प्रत्येक परिवार के सूची उपलब्ध करा दें। जिससे आने वाले समय में समय रहते उनको खाते में आरटीजीएस के माध्यम से आपदा राहत कोष से राशि ट्रांसफर किया जा सके।

chat bot
आपका साथी