लुकाछिपी कर की जा रही बिक्री

सहरसा। लॉकडाउन में भी लुकाछिपी कर प्रतिबंधित दुकानें चोरी छिपे खुल रही है और खरीदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:38 PM (IST)
लुकाछिपी कर की जा रही बिक्री
लुकाछिपी कर की जा रही बिक्री

सहरसा। लॉकडाउन में भी लुकाछिपी कर प्रतिबंधित दुकानें चोरी छिपे खुल रही है और खरीदारों की भीड़ बाजार में जुट रही है। लॉकडाउन के दौरान शहर के कपडा पट्टी, दहलान चौक रोड, डी बी रोड सहित अन्य बाजारों में भी कपड़ा सहित अन्य प्रतिबंधित दुकानों में शटर उठाकर ग्राहक को अंदर ले जाकर बिक्री की सूचना मिल रही है।

हालांकि पुलिस गश्ती के दौरान शटर बंद रहने से उन्हें इसका पता नहीं चल पाता है। जबकि शटर के अंदर ग्राहक को अंदर कर उसे फिर से शटर बंद कर दिया जाता है और जब ग्राहक कपडा या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ले लेते हैं तो बाहर खड़े कर्मचारी से मोबाइल पर रास्ता क्लियर मिलने की सूचना पर तुरंत शटर खोलकर ग्राहक को बाहर कर दिया जाता है। एक दो मिनट के खेल में गा्रहक शटर के अंदर व बाहर होते हैं। हालांकि शहर के दहलान चौक, धर्मशाला रोड, शंकर चौक, कपडा पटटी, डीबी रोड में दर्जनेां दुकानें ऐसी है जिसके पीछे घर है। घर जाने का एकमात्र रास्ता दुकान होकर ही है। ऐसे में भी कुछ दुकानदार इसका जमकर फायदा उठाते हैं। कहने को तो वे कहते है कि दुकानें बंद है लेकिन इसके बाद भी लुका छिपी कर सामानों की बिक्री की जा रही है। अभी बाजार में लगन को लेकर कपड़ा व ज्वेलरी की ज्यादा ही खरीदारी हो रही है। वहीं ईद भी शुक्रवार को है। जिस कारण भी लोग कपड़े की खरीदारी में लगे रहे। 15 मई तक लॉकडाउन है लेकिन लॉकडाउन में दिन के 11 बजे के बाद भी हर सड़क पर लोग मटरगश्ती करते दिखते हैं। यहां तक कि मुख्य बाजार में तो अपने घरों के आगे महिलाएं भी खड़ी होकर बाजार का तमाशा देखती है। लॉकडाउन में दिन भर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा, एसडीपीओ संतोष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पूरे शहर का भ्रमण करती रहती है इसके बावजूद चोरी छिपे सामानेां की बिक्री की जा रही है।

chat bot
आपका साथी