सब्जी दुकानों को उच्च विद्यालय मैदान में किया गया शिफ्ट

सहरसा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय बाजार स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:41 PM (IST)
सब्जी दुकानों को उच्च विद्यालय मैदान में किया गया शिफ्ट
सब्जी दुकानों को उच्च विद्यालय मैदान में किया गया शिफ्ट

सहरसा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय बाजार से सब्जी दुकानों का हटाकर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि ब्लॉक चौक स्थित सभी सब्जी दुकानदारों को लालू फिल्ड पर सब्जी दुकान लगाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य बाजार में सब्जी दुकान रहने से शारीरिक दूरी का पालन लोग नहीं कर पा रहे थे। इसलिए सब्जी दुकानों को खुले मैदान में उचित दूरी बनाकर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अनुमंडल मुख्यालय बाजार का भ्रमण करते हुए सभी सब्जी दुकानदारों से कहा कि स्वेच्छा से अपनी सब्जी की दुकान निर्धारित स्थल पर ले जाएं। उन्होंने दुकानदारों से हमेशा मास्क लगाए रखने की अपील किया। उन्होंने कहा कि दुकानदार के पास ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है। बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी अच्छी खासी हो गई है। ऐसे में कौन संक्रमित है और कौन नहीं दुकानदारों को पहचानना संभव नहीं हो पाएगा ।इसलिए दुकानदारों को अधिक सावधानी बरते जाने की जरूरत है। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में बनाए गए 14 कंटेनमेंट जोन एरिया का भी मुआयना किया एवं लोगों सतर्कता पूर्वक सावधानी के साथ रहने की अपील किया। उन्होंने कहा इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है दो गज की दूरी बनाए रखना और लगातार मास्क पहनना। उन्होंने नाइट क‌र्फ्यू का अनुपालन सभी को करने की सलाह दी। कहा यह आपके हक के लिए है गाइडलाइन का पालन करें तभी आप कार्रवाई से बच पाएंगे अन्यथा आप के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी