लोगों की सावधानी से काबू में आएगा कोरोना: डीएम

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण के तीव्र प्रसार और चार लोगों की मौत के बाद जिलाधिकारी कौ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:35 PM (IST)
लोगों की सावधानी से काबू में आएगा कोरोना: डीएम
लोगों की सावधानी से काबू में आएगा कोरोना: डीएम

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण के तीव्र प्रसार और चार लोगों की मौत के बाद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने एकबार फिर जिले के आमलोगों से व्यक्तिगत सावधानी बरतने की अपील की है। डीएम ने कहा कि अभी जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद ही क्रिटिकल है। ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज करें। बहुत जरूरी होने पर अगर घरों से निकले तो मास्क का जरूर प्रयोग करें, साथ ही भीड़- भाड़ से बचने की कोशिश करें। जिलावासियों को वीडियो संदेश के जरिए डीएम ने कहा कि बुधवार को जिले में 154 नए पॉजिटिव केस मिले मिले हैं, जबकि 137 को रिकवर करने के कारण होम आइसोलेशन से मुक्त कर दिया गया है। बताया कि जिले में कुल पॉजिटव केस की संख्या 2115 है, इसमें 676 के रिकवर कर लिए जाने के बाद 1416 एक्टिव केस बच गए हैं। बुधवार को सोनवर्षा में एक और व्यक्ति की मृत्यु के बाद जिले में मरनेवालों की संख्या चार हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण का कार्य भी चल रहा है। अबतक 96547 लोगों को प्रथम और 13240 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में डीएम ने कहा कि जिले के तीनों एजेंसी का गैस अब प्रशासन अपनी निगरानी में रखेगा और जरूरत के मुताबित संबंधित अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में वेंटिलेंटर के लिए तकनीशियन की मांग की गई है। वहीं जिले के आठ निजी अस्पतालों ने 82 आईसीयू का बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है, जिसमें 13 बेड वेंटिलेंटरयुक्त होगा। डीएम ने कहा कि ऐसी स्थिति में गंभीर मरीजों का भी स्थानीय स्तर पर निजी क्लिनिकों में इलाज कराया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों को पूरी तरह सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी