साइकिल चोरी के आरोप में चोर को पीलर से बांधकर पीटा

सहरसा। दो माह पूर्व एक साइकिल की हुई चोरी के आरोप में एक आरोपित को रानीबाग बाजार से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:26 PM (IST)
साइकिल चोरी के आरोप में 
चोर को पीलर से बांधकर पीटा
साइकिल चोरी के आरोप में चोर को पीलर से बांधकर पीटा

सहरसा। दो माह पूर्व एक साइकिल की हुई चोरी के आरोप में एक आरोपित को रानीबाग बाजार से शनिवार को पकड़कर घंटों पीलर से बांधकर रखा गया। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा पिटाई भी की गई। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसे सौंप दिया। आरोपित की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी रविद्र कुमार यादव का पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है। आरोपित ने लोगों के समक्ष चोरी की बात स्वीकार की ।

चाय दुकानदार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 रंगिनिया गांव निवासी रवि मालाकार ने ने बताया कि उनका पुत्र रानीबाग बाजार स्थित एक दुकान से सामान खरीदने एक अप्रैल 21 को गया था। जहां से साइकिल की चोरी हो गयी। किराना दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज के के साथ बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। लेकिन थाना पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया। दो माह बाद शनिवार को रानीबाग में टहल रहे एक युवक पर लोगों की नजर पड़ी तो सीसीटीवी फुटेज का मिलान कर पकड़कर रंगिनिया चौक स्थित चाय के दुकान पर लाया गया और पकड़े गए युवक के स्वजनों को मोबाइल से सूचना दिया। पकड़ाये आरोपित सुधीर कुमार ने चोरी की साइकिल को 1600 सौ में बेचने की बात लोगों के समक्ष स्वीकार की। बख्तियारपुर थाना प्रभारी सुधाकर कुमार ने आवेदन के विषय में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी