डिलेवरी कर्मी से हुई लूट में शामिल तीन बदमाश पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

सहरसा। कुरियर कंपनी के एक डिलेवरी कर्मी से एक लाख तीस हजार रुपये लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार व लूट के चालीस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:24 PM (IST)
डिलेवरी कर्मी से हुई लूट में शामिल 
तीन बदमाश पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
डिलेवरी कर्मी से हुई लूट में शामिल तीन बदमाश पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

सहरसा। कुरियर कंपनी के एक डिलेवरी कर्मी से एक लाख तीस हजार रुपये लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार व लूट के चालीस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल, तीन गोली, लूट की मोबाइल, लूट दो की बाइक और 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं। बताया कि 13 जुलाई को उड़ान एक्सप्रेस के डिलेवरी कर्मी से सदर थाना क्षेत्र के बैजनपट्टी गेरूआहा पुल के पास से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों से एक लाख 30 हजार रुपये की लूट की थी। इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष सह परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती, पुअनि मंगलेश कुमार मधुकर, अनुसंधानकर्ता सअनि मालेश्वर प्रसाद यादव की टीम गठित कर दी गयी थी। गठित टीम ने ही सूचना के आधार पर तकनीकी सहयोग से बदमाशेां की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की। छापामारी के क्रम में ही अपराधियों के पास से लूटी गयी बाइक, पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में जिले के सिमरीबख्तियारपुर के सकड़ा पहाड़पुर के रामचंद्र यादव का पुत्र अमित कुमार यादव, शहर के नरियार वार्ड नंबर दस निवासी सुरेश दास का पुत्र अजय कुमार एवं नरियार वार्ड नंबर चार निवासी मु. अब्बास का पुत्र शोहेब शामिल है।

----------------------

गिरफ्तार बदमाशों का है आपराधिक इतिहास

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व से ही कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दर्ज मामलों को लेकर ही पुलिस इन बदमाशों को पहले से ही खोज रही थी। गिरफ्तार अमित कुमार यादव पर सहरसा सदर थाना सहित बिहरा, बनगांव थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी अजय एवं शौहेब पर भी कई आपराधिक मामला दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी