देसी पिस्तौल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

सहरसा। पतरघट पुलिस ने बुधवार की शाम कपसिया घोघन स्थान चौक पर वाहन चेकिग के दौरान एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 06:18 PM (IST)
देसी पिस्तौल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार
देसी पिस्तौल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

सहरसा। पतरघट पुलिस ने बुधवार की शाम कपसिया घोघन स्थान चौक पर वाहन चेकिग के दौरान एक कार में सवार चार बदमाशों को एक लोडेड देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि प्राप्त सूचना पर उनके साथ सअनि सुशील कुमार सिंह, सअनि अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के साथ कपसिया मोड़ पर बेरियर लगा वाहन चेकिग की जा रही थी। मधेपुरा की तरफ से आ रही उजले रंग की मारूति स्विफ्ट कार को रुकने के लिए हाथ देने पर तेजी से भागने लगा। आगे बेरियर लगाकर पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिग को देख गाड़ी से निकल कर चारों युवकों ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पकड़कर अपने कब्जा में लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने अपना नाम रौशन कुमार पिता अमरेन्द्र प्र.साह साकिन मछबखरा, थाना जिला मधेपुरा पीछे की सीट पर बैठे तीनों युवक श्वेत सुमन पिता बालकृष्ण यादव साकिन नारायणपुर थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया वर्तमान पता कौशल्या ग्राउंड वार्ड 02 थाना जिला मधेपुरा, आशीष कुमार पिता ललन यादव आनंदपुरी वार्ड नंबर 04 थाना जिला मधेपुरा, राहुल कुमार पिता सुदिष्ट यादव साकिन बेल्हाघाट वार्ड नंबर 01 थाना जिला मधेपुरा बताया गया है। ओपी अध्यक्ष ने कहा है कि जब्त कार पर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 एन 6161ल गाया हुआ है। रजिस्ट्रेशन न.6161 को इस प्रकार अंकित किया गया है जिसको देखने से प्रथम²ष्टया दादा लिखा प्रतीत होता है। जब्त कार के पिछली सीट पर तौलिया से ढ़ंका एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करना, अवैध लोडेड आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में चारों गिरफ्तार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। साथ ही गिरफ्तार चारों के संबंधित थाना को इसकी सूचना देते हुए आपराधिक गतिविधि का पता किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी