किराना व्यवसायी का अपहरण कर 70 हजार रुपये की फिरौती वसूली

सहरसा। शहर के कहरा ब्लॉक रोड से सशस्त्र बदमाशों ने किराना दुकान व्यवसायी को अपहरण क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 07:35 PM (IST)
किराना व्यवसायी का अपहरण कर 
70 हजार रुपये की फिरौती वसूली
किराना व्यवसायी का अपहरण कर 70 हजार रुपये की फिरौती वसूली

सहरसा। शहर के कहरा ब्लॉक रोड से सशस्त्र बदमाशों ने किराना दुकान व्यवसायी को अपहरण कर उससे मारपीट कर 70 हजार रुपये फिरौती की वसूली की। पीड़ित व्यवसायी मनोज कुमार के बयान पर सदर थाना में चार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दरभंगा जिले के सिमरटोका के निवासी रामचंद्र भगत के पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि वे सहरसा शहर के बटराहा में किराए के मकान में रहकर अपने भतीजा और भतीजी को पढ़ाते हैं तथा पिछले छह महीने से किराना दुकान चला रहे हैं। 24 मई, 21 को मैं दुकान खोलने जा रहा था कि पहले से घात लगाए चार बदमाशों छोटू यादव, बड़े यादव दोनों पिता अनिल यादव, बटराहा, राणा कुमार पिता जयजय राम, बटराहा एवं मानस झा ने कहरा ब्लॉक रोड में अचानक मेरे कनपटी पर हथियार सटाकर मोटरसाइकिल पर बिठा लिया। मुंह से मास्क खोलकर फेंक दिया और मेरे मुंह को कपड़ा से बांध दिया। सुलिदाबाद के नजदीक एक ईंट भटठा के समीप सुनसान जगह पर उतारा और गाली देते हुए कहा कि किराना दुकान से बहुत कमाया है 15 लाख रुपये देना होगा नहीं तो जान से मार दूंगा। इतने रुपये कहां से लाउंगा कहने पर चारों बदमाशों ने मुझे बेल्ट और हथियार से मारने-पीटने लगा। मैं जान बचाने के लिए अपने पे फोन 7301403827 से बदमाशों द्वारा दिए गए फोन पर 25000 रुपये भिजवाया। इसके बाद मुझे गोली मारने की धमकी देकर कहने लगा कि अपने साथियों से रुपये मंगवाओ। अपने साथी पवन यादव से 20 हजार रुपये पे फोन पर ही भिजवाया। इसके बाद बदमाश द्वारा भेजे गए आदमी को रवि कुमार से 25000 रुपये दिलवाया। कुल मिलाकर 70 हजार रुपये बदमाशों ने ले लिया। इसके बाद बदमाश में शामिल राणा यादव ने मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे और परिवार के किसी सदस्य को उठा लेंगे। इसके बाद बदमाशों ने मुझे किराना दुकान के 300 गज की दूरी पर 12 बजे दिन में छोड़ा। इस घटना के बाद किराना व्यवसायी दहशत में है। घटना के दूसरे दिन सदर थाना में इसकी शिकायत की तो मामला दर्ज हुआ। सदर पुलिस बदमाशों के तलाश में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी