भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी

सहरसा। बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र के हथमंडल गांव में विवादित जमीन को टाट से घेरने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 07:00 PM (IST)
भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी
भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी

सहरसा। बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र के हथमंडल गांव में विवादित जमीन को टाट से घेरने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज बनमा एवं अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में कराया गया। जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया। एक पक्ष के गिरीश यादव ने ओपी में दिए आवेदन में कहा है कि मेरे बसोवास की भूमि के कुछ हिस्से को कब्जा करने को लेकर विपक्षी अपने सहयोगियों को लेकर टाट लगाने लगा। विरोध किया तो विकास यादव, विपिन यादव, संजय यादव, अखिलेश यादव, रमेश यादव सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मेरे भाई विजय यादव बुरी तरह जख्मी हो गए। स्वजनों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनमाईटहरी लाया गया जहां मेरा इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे पक्ष से इलाजरत बबलू यादव ने बताया कि मैं अपनी जमीन पर टाट लगा रहा था कि शंभू यादव, गिरीश यादव, शंकर यादव, लक्ष्मण यादव, विजय यादव, रविद्र यादव, राजा कुमार, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, बबलू कुमार ने हमला कर दिया जिसमें विकास यादव, बबलू यादव, रमेश यादव, संजय यादव, विपिन यादव, ममता देवी बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में कराने के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। इधर ओपी में लिखित आवेदन देकर मारपीट करने को दस लोगों को आरोपित किया गया है।

इस बावत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट सूचना मिली। दोनों पक्ष इलाज कराने गये हैं। आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी