पांच लाख के जेवरात की चोरी

सहरसा। शहर में लगातार चोरी की घटना से शहरवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। बीती रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:52 PM (IST)
पांच लाख के जेवरात की चोरी
पांच लाख के जेवरात की चोरी

सहरसा। शहर में लगातार चोरी की घटना से शहरवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। बीती रात शहर के कहरा कुटी वार्ड नंबर पांच स्थित एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और घर के ग्रिल की कुंडी को काटकर घर के अंदर प्रवेश कर गये और आलमारी को तोड़कर करीब पांच लाख के जेवरात सहित कपड़े की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी लक्ष्मीकांत साह ने सदर थाना को आवेदन देकर चोरी गए जेवरात सहित घटना की विस्तृत जानकारी दी है।

सदर थाना को दिए गए आवेदन में कहा कि गृहस्वामी कोरोना महामारी को लेकर कहरा कुटी स्थित अपने घर में ताला मारकर अपने गांव आठ मई को महिषी धनौज चले गये थे। 14 मई, 21 को परिवार के सदस्य राजू ने चोरी की सूचना दी। चोरों ने आलमीरा को तोड़कर सोने के करीब 8-10 भरी सहित चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब साढे़ चार लाख रुपये बताई जाती है। पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी गए जेवरात की बरामदगी की गुहार सदर पुलिस से लगाई है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की। शहर में लगातार चोरी की घटना बढ़ जाने से शहरवासियों की नींद उड़ गयी है। शहर में दर्जनों चोरी की घटनाएं होने के बाद एक भी मामले में पुलिस न तो चोर की गिरफ्तारी कर पायी है और न ही चोरी गए सामानों की बरामदगी कर पायी है। कोरोना काल में पुलिस एक ओर लॉकडाउन का पालन कराने में लगी हुई है तो दूसरी ओर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी