आधा दर्जन युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने छोड़ा

सहरसा। सोनबर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर रेलवे ढाला के समीप से शनिवार की सुबह दो चार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:19 PM (IST)
आधा दर्जन युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने छोड़ा
आधा दर्जन युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने छोड़ा

सहरसा। सोनबर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर रेलवे ढाला के समीप से शनिवार की सुबह दो चार पहिया वाहन पर सवार आधा दर्जन युवक को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन जांच के बाद सभी को छोड़ दिया गया। हिरासत में युवकों को लिए जाने के बाद युवकों के अभिभावक और रिश्तेदारों की भीड़ थाना में लगी रही और हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जानकारी के अनुसार, सहरसा सहित विभिन्न जगहों के सातों युवक दो कार से शुक्रवार की रात बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। बारात में शामिल होकर सुबह वापस सहरसा लौट रहे थे। इसी दौरान विशनपुर रेलवे ढाला समीप गाड़ी रोककर चाय पीने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर युवकों को हिरासत में ले लिया जिसके बाद युवकों के रिश्तेदारों की भीड़ थाना में दिनभर लगी रही और कोरोना के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जाती रही। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो तीन युवक पर पूर्व से मामला था जो जमानत पर छूटे हैं। इसी संदेह में हिरासत में लिया गया था। जांच के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी