पिस्तौल व गोली के साथ दोहरे हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

सहरसा। थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के ठेंगहा गांव में दो लोगों को गोली मारकर की गई ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:36 PM (IST)
पिस्तौल व गोली के साथ दोहरे 
हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार
पिस्तौल व गोली के साथ दोहरे हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

सहरसा। थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के ठेंगहा गांव में दो लोगों को गोली मारकर की गई हत्या के मुख्य आरोपित को ग्रामीणों ने पिस्तौल और गोली के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हत्याकांड के मुख्य आरोपित विद्यानंद यादव को घूमते देखकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसकेबाद पिस्तौल निकालकर वह ग्रामीणों को डराने-धमकाने लगा, लेकिन काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पोल से बांध दिया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपित विद्यानंद यादव के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्तौल, तीन गोली बरामद किया है। मुख्य आरोपित ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इससे पहले भी जमीन विवाद में आरोपित ने तीन वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें न्यायालय से सजा भी मिली है और जमानत पर बाहर आया था। पूर्व का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है।

-----

हत्या का मुख्य आरोपित निकला कोरोना संक्रमित

-----

दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित विद्यानंद यादव कोरोना संक्रमित पाया गया है। थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पुअनि रमाशंकर कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी हत्या के मुख्य आरोपित को कोरोना जांच कराने अस्पताल ले गये। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रियरंजन भाष्कर ने बताया कि विद्यानंद यादव कोरोना संक्रमित पाया गया है।

chat bot
आपका साथी