जेई अपहरण कांड में शामिल सभी बदमाशों की होगी गिरफ्तारी : एसपी

सहरसा। सौरबाजार मनरेगा कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा जेई मुकेश कुमार भारती अपहरण मामल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:55 PM (IST)
जेई अपहरण कांड में शामिल सभी
बदमाशों की होगी गिरफ्तारी : एसपी
जेई अपहरण कांड में शामिल सभी बदमाशों की होगी गिरफ्तारी : एसपी

सहरसा। सौरबाजार मनरेगा कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा जेई मुकेश कुमार भारती अपहरण मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बुधवार को बखरी गांव के समीप घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

जानकारी के अनुसार, मनरेगा जेई का बदमाशों ने 24 नवंबर को बखरी गांव के समीप नहर पुल पर अपहरण कर लिया था। चार दिन बाद फिरौती की रकम दिया गया जिसके बाद बदमाशों ने जेई को मुक्त किया था। मामले में पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच किया। जेई ने एसपी को बताया कि कार्यालय से कार्य निपटाकर अपने घर जा रहा था, उसी दौरान इस जगह बहुत तेज हॉर्न दिया गया और धक्का मारकर गिरा दिया। जिसके बाद चार पहिया वाहन पर बैठाकर हाथ-पांव बांध दिया गया और मुंह एवं आंख में पट्टी बांध दिया। उसके बाद कहां ले गया कुछ पता नहीं चला। जिस वाहन से बदमाश लेकर जा रहा थे उस वाहन में तीन-चार लोगों की आवाज सुनाई पड़ रही थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जेई अपहरण मामले में चार बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जल्द ही अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मौके पर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, पुअनि द्रवेश कुमार, शिवशंकर कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी