हत्याकांड मामले का दो आरोपित पकड़ाया

सहरसा। बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सहुरिया पंचायत के बहुअरबा पूर्वी गांव में शिव मंदिर के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:41 PM (IST)
हत्याकांड मामले का दो आरोपित पकड़ाया
हत्याकांड मामले का दो आरोपित पकड़ाया

सहरसा। बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सहुरिया पंचायत के बहुअरबा पूर्वी गांव में शिव मंदिर के निकट बने एक अ‌र्द्धनिर्मित मंदिर परिसर में एक युवक की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में पुलिस ने दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। युवक जयकुमार का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया था। युवक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए सलखुआ थाना में केस दर्ज कराया था जिसमें एक नामजद व दो को अन्य को अभियुक्त बनाया गया था।

ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को मंदिर परिसर में फेंकने के मामले एक अभियुक्त ने न्यायालय में समर्पण किया था। उसी को रिमांड पर लेकर पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि घटना में अन्य दो लोग शामिल थे। जिस आधार पर सोनबर्षा राज थाना क्षेत्र के मैना निवासी नेती यादव के पुत्र मोहन यादव एवं मैना पदमपुर निवासी टेंपू चालक तारणी यादव के पुत्र मनीष कुमार को पकड़ा गया और टेपों भी जब्त कर लिया गया। मामले में युवक के पिता ने दर्ज केस में कहा था कि गांव के चंदेश्वरी यादव के पुत्र सिद्दू यादव टेपों पर काम करने की बात कहकर ले गया था और उसके बाद उसका शव बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी