माचिस नहीं देने पर मारपीट व गोलीबारी

सहरसा। थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत स्थित चकला नसरत चकला गांव में मामूली बात को लेकर मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:16 PM (IST)
माचिस नहीं देने पर मारपीट व गोलीबारी
माचिस नहीं देने पर मारपीट व गोलीबारी

सहरसा। थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत स्थित चकला नसरत चकला गांव में मामूली बात को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दे कर करीब आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ मारपीट कर उनके घर व दुकानों में रखा सामान लूट लिए जाने का मामला उजागर हुआ है।

इस घटना के संबंध में पीड़ित प्रभु शर्मा ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि रविवार की संध्या साढ़े सात बजे वे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। एक मोटरसाइकिल मेरे दरवाजे पर रूकी और उस पर सवार युवक ने मुझसे माचिस मांगी। नहीं देने पर गाली देने लगा। इसका विरोध किए तो थ्रीनट के कुंदे से मारा। इसी बीच तीन और मोटरसाइकिल सवार पीछे से वहां पहुंचे और सभी ने मिलकर मारपीट की। जिसमें से एक तुर्की गांव का संतोष यादव था। हल्ला सुनकर ग्रामीण जमा हुए तो वे लोग हवा में फायरिग करते हुए भागने लगे। भागने वालों में एक को मोटरसाइकिल समेत ग्रामीणों ने पकड़ लिया। परंतु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के पहल पर उस युवक को छोड़ दिया गया। परंतु बाइक रात में नही छोड़ा गया। इसी बीच रात के बारह बजे के आसपास चालीस पचास की संख्या में आए पकड़े गए युवक के समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट कर दुकान आदि को लूट लिया। पीड़ित ने आवेदन में कहा कि रात में घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया परंतु दूसरे दिन एक बजे तक कोई नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनलोगों ने मंजय राम,रंजीत राम,मंजुला देवी,रामोतार राम आदि लोगों को भी पीटा। घटना स्थल पर से दो गोली भी बरामद होने का ग्रामीणों ने दावा किया। हालांकि ग्रामीण घटना के दूसरे दिन सोमवार तक पुलिस का इंतजार करते रहे। तब जाकर ग्रामीणों की मौजूदगी में हस्ताक्षरित आवेदन थाना को दिया गया।इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी है। हालांकि पीड़ित ग्रामीणों ने गांव में जमा हो कर इस घटना का विरोध कर कहा कि गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है।

chat bot
आपका साथी