ग्रामीणों ने डीआइजी को दिया आवेदन

सहरसा । सौरबाजार थानाक्षेत्र के सौतारी भरना के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोसी रेंज के पुलिस उ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 04:29 PM (IST)
ग्रामीणों ने डीआइजी को दिया आवेदन
ग्रामीणों ने डीआइजी को दिया आवेदन

सहरसा । सौरबाजार थानाक्षेत्र के सौतारी भरना के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोसी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक को आवेदन देकर सौरबाजार थानाध्यक्ष और उनके चालक पर प्रधानाध्यापक संजीव कुमार साथ मारपीट करने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कहा कि प्रधानाध्यापक ने शराब माफिया और थानाध्यक्ष की मिलीभगत की शिकायत एसपी से की थी, इसलिए साजिश रचकर थानाध्यक्ष व चालक ने उनपर हमला किया। भागने के क्रम में प्रधानाध्यापक का बांया पैर भी टूट गया। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त प्रधानाध्यापक की पत्नी भी खगड़िया जिले में शिक्षिका है, साथ ही प्रधानाध्यापक का स्थानीय स्तर पर कार्यकलाप भी काफी सराहनीय है। इनके खिलाफ आजतक आमलोगों को कोई शिकायत नहीं है। इनलोगों ने डीआइजी से मामले की जांचकर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। दूसरी ओर थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने उक्त आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित कहा है।

chat bot
आपका साथी