जिले के 18 अपराधियों को किया गया जिला बदर

सहरसा। लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को जिला में स्वतंत्र निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:29 AM (IST)
जिले के 18 अपराधियों को किया गया जिला बदर
जिले के 18 अपराधियों को किया गया जिला बदर

सहरसा। लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 को जिला में स्वतंत्र निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी शैलजा शर्मा के न्यायालय द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के कुल 18 (अठारह) अपराधियों को असामाजिक तत्व मानते हुए विभिन्न जिलों में जिला बदर किया गया है। रामकलेश साह, मुकेश यादव, मो. शब्बीर, मनोज सादा, मुकेश यादव उर्फ मुकवा यादव, तथा गरेश यादव को 15 मार्च को सहरसा जिला से समस्तीपुर जिला के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया गया था। तत्पश्चात विकास यादव, कमकम यादव, भीषण यादव, अजय सिंह, पिटू कुमार भगत, मुरारी सिंह, ललन यादव, जयजयराम पासवान, भोला यादव, वेदव्यास यादव उर्फ पंडित यादव, फुलो यादव, शंभू खिरहर को असामाजिक तत्व मानते हुए तथा जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए खतरा मानते हुए जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा सहरसा जिला से समस्तीपुर, पूर्णिया, सुपौल तथा सीतामढ़ी जिला के लिए जिला बदर किया गया है।

chat bot
आपका साथी