सत्तरकटैया को हराकर पंचगछिया टीम ने कप पर जमाया कब्जा

सहरसा। बाबा रामठाकुर धाम पंचगछिया के खेल मैदान में आयोजित मां भद्रकाली क्रिकेट टूर्नामें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:39 PM (IST)
सत्तरकटैया को हराकर पंचगछिया 
टीम ने कप पर जमाया कब्जा
सत्तरकटैया को हराकर पंचगछिया टीम ने कप पर जमाया कब्जा

सहरसा। बाबा रामठाकुर धाम पंचगछिया के खेल मैदान में आयोजित मां भद्रकाली क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सत्तरकटैया को हराकर पंचगछिया टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया। पंचगछिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में सात विकेट खोकर 172 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में सत्तरकटैया की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में नौ विकेट खोकर 132 रन पर सिमट गई। फाइनल मैच में सत्तरकटैया टीम के खिलाड़ी मो. इसराइल को मैन ऑफ द सीरिज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं पंचगछिया टीम के खिलाड़ी अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। समापन पर मुखिया रोशन सिंह कन्हैया ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल में किसी की हार नहीं होती है बल्कि आगे बढ़ने की इच्छा प्रेरणा मिलती है। गौतम इंफोटेक के निदेशक शिवचंद्र सिंह शिबू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच में राहुल एवं सागर निर्णायक थे, जबकि गौतम ठाकुर ने उद्घोषणा की। खेल के आयोजन में पीयूष, बाबूल, लक्की, अस्मित, शनि एवं प्रतीक का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर ग्रामीण शारदानंद ठाकुर, शंभू झा, श्रवण कुमार सिंह, विनय ठाकुर, महादेव झा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी