लक्षण को हल्के में नहीं लें, तुरंत कराएं जांच : डीएम

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण अभी भी बरकरार है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:37 PM (IST)
लक्षण को हल्के में नहीं लें,
तुरंत कराएं जांच : डीएम
लक्षण को हल्के में नहीं लें, तुरंत कराएं जांच : डीएम

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण अभी भी बरकरार है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि हमसबों को अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति बुखार, खांसी-सर्दी को हल्के में नहीं लें। लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं, ताकि बीमारी के बारे में सही समय पर जानकारी मिल सके। सही समय पर जानकारी मिलने पर उसका इलाज आसान होता, जो बाद में परेशानी की सबब बन जाती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इसका फैलाव बढ़ रहा है। इसके लिए पंचायत वार रोस्टर बनाया है। लक्षण वाले व्यक्ति वहां जाकर जरूर जांच कराएं। कहा कि सभी लोग व्यक्तिगत सावधानी और सर्तकता के बल पर हम कोरोना के इस चेन को तोड़ पाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि गुरूवार को जिले में 136 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 197 लोग रिकवर हो गए। 31 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि सोमवार को दो लोगों की मृत्यु उपरांत जिले में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 56 हो गई है। डीएम ने बताया कि नौ मार्च से अबतक 9010 संक्रमित चिह्नित किए गए। जिसमें 7770 लोग इसमें स्वस्थ हुए, मृत और बेहतर इलाज के लिए भेजे गए लोगों को घटाने के बाद वर्तमान समय में जिले में कुल 1289 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि अबतक 142094 लोगों ने टीका का प्रथम डोज लिया है, जबकि 32321 ने दूसरा डोज ले लिया है। डीएम ने जिले वासियों को सावधान रहने और बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।

chat bot
आपका साथी