ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज करने की उठी मांग

सहरसा। कोरोनाकाल की दूसरी लहर ने प्रखंड वासियों को झकझोर दिया है। प्रत्येक घर में सदी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:25 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज करने की उठी मांग
ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज करने की उठी मांग

सहरसा। कोरोनाकाल की दूसरी लहर ने प्रखंड वासियों को झकझोर दिया है। प्रत्येक घर में सर्दी, जुकाम, बुखार से लोग पीडि़त हो रहे हैं। सांस की परेशानी से काफी लोग जूझ रहे है। गरीब और नि:सहाय की रोजी-रोटी छिन गई है। फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए बनमा ईटहरी प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के गांव और टोले मुहल्ले को सैनिटाइज करने की मांग उठने लगी है। लोगों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय को सैनिटाइज कर कोरोना महामारी से जंग जीती जा सकती है। मुख्यालय से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे प्रदेश या शहरों से लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं। इस कारण गांव को अधिक से अधिक सैनिटाइज करने की जरूरत है। वही जाप प्रदेश उपाध्यक्ष राहिल महताब एवं लोक जनशक्ति पार्टी के युवा नेता अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पूर्व में विभिन्न महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर दवा का छिड़काव किया जाता था, परंतु कई वर्षों से दवा छिड़काव को लेकर विभाग भी उदासीन बना बैठा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खौफ के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर के प्रदेशों से रोजाना मजदूरों का जत्था वापस अपने घर लौटने लगा है। साथ ही इन ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी