अशिक्षित लोगों को वैक्सीन दिलाने में सहयोग कर रहे है संजीव सिंह

सहरसा। ग्रामीण इलाके में 18 साल से अधिक उम्र वालों को टीकाकरण कराने में कई तरह की मु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:20 PM (IST)
अशिक्षित लोगों को वैक्सीन दिलाने 
में सहयोग कर रहे है संजीव सिंह
अशिक्षित लोगों को वैक्सीन दिलाने में सहयोग कर रहे है संजीव सिंह

सहरसा। ग्रामीण इलाके में 18 साल से अधिक उम्र वालों को टीकाकरण कराने में कई तरह की मुश्किलें सामने आ रही है। कोविन पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर पिन कोड के हिसाब से स्लॉट बुकिग की अनिवार्यता ने युवाओं की परेशानी बढ़ा रखी है। ऐसी स्थिति में छात्र जदयू के नेता नवहट्टा पूर्वी पंचायत निवासी संजीव कुमार सिंह देर रात तक जाग कर स्लॉट बुकिग करते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी गांव में असाक्षर लोगों को हो रही है जिनके पास मोबाइल नहीं है तो उनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। वैसे सरकार ने आरटीपीएस काउंटर और वसुधा केंद्र से बुकिग की बात जरूर कही है लेकिन वहां फिलहाल लॉकडाउन के कारण ताले लगे हुए हैं।

------

टीकाकरण केंद्र पर भटकते युवा को देखकर शुरू किया काम :

आदर्श मध्य विद्यालय, नवहट्टा टीकाकरण केंद्र पर गत 12 मई को टीका लेने के दौरान कई युवाओं और मित्रों को भटकते देखकर उन्होंने मदद करने की ठानी। घर पर बारी-बारी से आइडी प्रूफ फोटो, जन्मतिथि एवं मोबाइल के साथ बुलाकर रजिस्ट्रेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि कोविन पोर्टल पर ओटीपी मिलने में काफी परेशानी होती है। सीधा विभागीय साइट पर जाने से पंजीयन हो जा रहा है। लक्ष्य है कि उनके पंचायत का कोई भी युवा कोविड टीका से वंचित नहीं रहे। टीकाकरण ही भविष्य में गांव को कोराना मुक्त बना सकता है।

chat bot
आपका साथी