मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर अमित ने कोरोना को दी मात

सहरसा। शहर के कायस्थ टोला के निवासी अमित कुमार दीपक ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:33 PM (IST)
मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर अमित ने कोरोना को दी मात
मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर अमित ने कोरोना को दी मात

सहरसा। शहर के कायस्थ टोला के निवासी अमित कुमार दीपक ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर कोरोना को परास्त किया। वे कहते हैं कि तबियत खराब होने पर तुरंत ही पहले कोरोना का टेस्ट कराया। पॉजिटिव आने पर उसी दिन परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई। इसके बाद मैंने खुद को एक कमरे में आइसोलेट कर लिया। सुबह से अपनी दिनचर्या बदल दी। मेरी पत्नी शिक्षिका नीतू झा नियमित रूप से मुझे चाय, तुलसी का काढ़ा, फल आदि कमरे के दरवाजा पर दे जाती और मैं उसी अनुरूप डाइट लेने लगा। दिन में कई बार काढ़ा व हल्दी दूध व जूस पीता था। साथ ही सुबह में गिलोय व आंवला का भी हमेशा सेवन करता था। दिन के भोजन में रोटी, दाल, हरी सब्जी और थोड़ा चावल का सेवन करता था। खाली समय में भी हर हमेशा सकारात्मक सोच रखता था। अपनी हिम्मत व इच्छाशक्ति को कभी कमजोर होने नहीं दिया। अपनी हिम्मत को बनाए रखा और घर के सदस्यों ने भी मेरी हिम्मत बढाते रहे। आठ दिन में ही जब दूसरी बार कोरोना की जांच करायी तो नेगेटिव निकला। इसके बाद घर के अन्य सदस्यों की भी जांच करायी तो सारे लोग नेगेटिव ही थे। मैंने कोरोना को अपनी ²ढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत ही परास्त कर पाया।

chat bot
आपका साथी