परिवार के सहयोग से संक्रमण से निकलने में मिली मदद

सहरसा। कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही डर लगने लगा था परन्तु परिवार के सदस्यों और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:17 PM (IST)
परिवार के सहयोग से संक्रमण से निकलने में मिली मदद
परिवार के सहयोग से संक्रमण से निकलने में मिली मदद

सहरसा। कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही डर लगने लगा था, परन्तु परिवार के सदस्यों और मित्रों ने हौंसला बढ़ाया और मैं कोरोना को हराकर सकुशल घर वापस लौट सका। यह कहना है कोरोना संक्रमण से निजात पाकर अस्पताल से घर वापस लौटे महिषी निवासी चंदन पाठक का।

इस संबंध में अपना अनुभव बताते हुए चंदन ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वो पॉजिटिव हो गए हैं तो उन्हें काफी डर होने लगा। नतीजतन उनका आक्सीजन लेबल घट गया और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। इसके बाद वो निजी अस्पताल में भर्ती हो गये। आरोग्य अस्पताल सहरसा के डाक्टर अभिषेक कुणाल ने जिस प्रकार इलाज के साथ उनका हौसला बढ़ाया कि उन्हें यह विश्वास हो गया कि उन्हें कुछ नहीं हो सकता और छह दिनों तक अस्पताल में आक्सीजन के सहारे रहने के बाद वो ठीक होकर घर वापस लौट सके। इस दौरान परिवार के सदस्यों और मित्रों का भी भरपूर सहयोग उन्हें मिला जिससे उनके आत्मविश्वास में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती गई।

chat bot
आपका साथी