प्रबुद्ध ग्राम तेलवा को लगा कोरोना का ग्रहण

सहरसा। भारत सरकार के बेस्ट टू वेल्थ मिशन के तहत बिहार का एकमात्र चयनित गांव नवहट्टा प्रखं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:48 PM (IST)
प्रबुद्ध ग्राम तेलवा को लगा कोरोना का ग्रहण
प्रबुद्ध ग्राम तेलवा को लगा कोरोना का ग्रहण

सहरसा। भारत सरकार के बेस्ट टू वेल्थ मिशन के तहत बिहार का एकमात्र चयनित गांव नवहट्टा प्रखंड के तेलवा का प्रबुद्ध गांव बनने के लिए सर्वे कोरोना के कारण नहीं हो सका। केंद्रीय टीम 22 मार्च से 26 मार्च तक विकास की संभावनाओं से जुड़े विभिन्न बिदुओं की तलाश करने के लिए गांव आने वाली थी। केंद्रीय टीम सर्वे के लिए नहीं पहुंच पाई।

----

देश के पांच गांव का हुआ का चयन

----

बेस्ट टू वेल्थ मिशन के तहत बिहार के सहरसा जिले के अंतर्गत नवादा प्रखंड का तिलवाड़ा गांव चयनित किया गया। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर का नारायणा गांव कर्नाटक के बैलारी का बेलागल, हरियाणा के गुरुग्राम का दौला, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का भिउरा गांव का चयन प्रबुद्ध ग्राम बनाने के लिए किया गया है।

---

विकास की संभावनाओं की होगी तलाश

----

केंद्रीय टीम गांव में कृषि अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन जल संचयन एवं शुद्ध जल की आपूर्ति स्वास्थ्य व्यवस्था शिक्षा स्थानीय कला शिल्प एवं संस्कृति यातायात व्यवस्था सड़क परिवहन आपदा प्रबंधन

आदि से जुड़ी संभावनाओं एवं उसके विकास के लिए सर्वे करेगी ।

---

सरकार के विचारार्थ भेजा गया था प्रोजेक्ट

----

तेलवा गांव को बेस्ट टू वेल्थ मिशन के साथ जोड़ने के लिए प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू एवं बीडीओ विवेक रंजन ने प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार के विचारार्थ भेजा था । वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 11 सौ 75 हेक्टेयर में फैले गांव के 18 हजार 301 आबादी के लिए प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया था। कोट

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के पत्र द्वारा टीम के आने की तिथि तय की गई थी लेकिन निर्धारित तिथि को टीम नहीं आई ।

विवेक रंजन

बीडीओ

नवहट्टा

chat bot
आपका साथी