लॉकडाउन का पालन कराने के लिए भ्रमण करते रहे अधिकारी

सहरसा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का जिले में शत- प्रतिशत पालन करा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:32 PM (IST)
लॉकडाउन का पालन कराने के 
लिए भ्रमण करते रहे अधिकारी
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए भ्रमण करते रहे अधिकारी

सहरसा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का जिले में शत- प्रतिशत पालन कराने के लिहाज से शुक्रवार को सदर एसडीओ शंभूनाथ झा व एसडीपीओ संतोष कुमार दिनभर शहर भ्रमण करते रहे। दोनों अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से लेकर अगल- बगल के बाजार का भी निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तरह तत्पर रहकर निर्देशों का शत- प्रतिशत पालन कराने की बात कही।

लॉकडाउन की सख्ती से पालन को लेकर दोनों अधिकारी सुबह में सब्जी बाजार के बाद शंकर चौक, महावीर चौक, डीबीरोड, कचहरी चौक, गंगजला समेत अन्य जगहों का भ्रमण किया। कहीं सख्ती दिखाई, तो कहीं लोगों को चेतावनी भी दी। सदर थाना अध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में विभिन्न चौक-चौराहे पर बिहार पुलिस और सेफ के जवान पूरी तरह निर्देशों का पालन कराते देखा गया। कई लोगों को बिना वजह वाहन से घूमने के कारण युवाओं पर सख्ती भी बरती गई। एसडीओ ने कहा कि पुलिस वैसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो लॉकडाउन को बेवजह नियम को तोड़ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर अधिकारी घूम- घूमकर करोना गाइडलाइन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लॉकडाउन को लेकर जिले के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसडीओ ने कहा कि अगर कोई प्रावधानों के विपरीत कार्य करेगा तो प्रशासन सख्ती बरतने के लिए मजबूर होगा।

chat bot
आपका साथी