दो दिनों में मिले 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सहरसा। एक और जहां दिन प्रतिदिन सिमरी बख्तियारपुर के इलाके में कोरोना संक्रमित की संख्या मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:24 PM (IST)
दो दिनों में मिले 48 नए 
कोरोना पॉजिटिव मरीज
दो दिनों में मिले 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सहरसा। एक और जहां दिन प्रतिदिन सिमरी बख्तियारपुर के इलाके में कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमा के कर्मी लोगों से आगे आकर वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं।

स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने बताया कि गुरुवार को समस्तीपुर गांव में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोगों ने टीका लेने से इंकार कर दिया परंतु स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा वैसे लोगों को संतुष्ट कर वैक्सीनेशन लगवाया। उन्होंने बताया कि 200 लोगों को आयोजित शिविर में कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। वही सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 200 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिनमें से 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा ने बताया कि पॉजिटिव आए सभी लोगों को आवश्यक दवा देकर होम क्वारंटाइन में रहने के लिए भेज दिया गया है। चिकित्सक उन सभी मरीजों पर निगाह बनाए रखेगी।

chat bot
आपका साथी