6651 संक्रमितों में से 3824 ने दी कोरोना को मात

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। हालांकि संक्रमित मर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:47 PM (IST)
6651 संक्रमितों में से 3824 
ने दी कोरोना को मात
6651 संक्रमितों में से 3824 ने दी कोरोना को मात

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। हालांकि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज है। गुरूवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जारी वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि पांच मई को सहरसा में 388 नए कोरोना संक्रमण के मामले पाए गये थे। साथ ही 289 पूर्व के संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये।

----

3824 ने दी कोरोना को मात

----

जिलाधिकारी ने बताया कि नौ मार्च से अभी तक जिले में कुल 6651 कोरोना संक्रमण के मामले पाये गये हैं जिनमें से 3824 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 25 लोगों को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। जिले में कोरोना से अबतक कुल 23 लोगों की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि हुई है। फिलहाल जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2799 है जिनका इलाज होम आइसोलशन एवं डेडिकेटेड कोविड सेंटरों में चल रहा है। बताया गया कि 9 मार्च से अबतक जिले में कुल 94448 नमूनों की जांच हुई जिसमें 7.042 प्रतिशत मामले पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अभी 623 कंटेनमेंट जोन हैं जिनमें से 287 शहरी एवं 336 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा जिले में प्रतिदिन ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हम लोगों को सावधानी बरतने की आवश्ककता है। उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने पर बल देते हुए कहा लोग भीड़-भाड़ से बचें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। आवश्यक होने की स्थिति में मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, काम खत्म होने के बाद तुरंत अपने घरों में जायें। अभी व्यक्तिगत सावधानी की बहुत अधिक आवश्यकता है, आपलोग सावधान रहेंगे तभी हमलोग करोना संक्रमण को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे।

chat bot
आपका साथी