शहर में तेज हुआ मास्क चेकिग अभियान

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए रविवार को सदर एसडीओ शंभूनाथ झा और

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:35 PM (IST)
शहर में तेज हुआ मास्क चेकिग अभियान
शहर में तेज हुआ मास्क चेकिग अभियान

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए रविवार को सदर एसडीओ शंभूनाथ झा और एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिग अभियान चलाया गया। इस क्रम में मास्क का उपयोग नहीं करनेवाले लोगों से जुर्माना की वसूली करते हुए दो-दो मास्क भी उपलब्ध कराया गया। दोनों अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के दुकानदारों, रिक्शा चालकों व वाहन चालकों को मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया। कहा कि जिस दुकान पर बिना मास्क के दुकानदार या ग्राहक मिलेंगे उसपर कार्रवाई होगी। इसी प्रकार बिना मास्क के यात्री बैठाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि जिले में कोरोना बहुत ही खतरनाक रूप से लिया और अगर लोग अभी भी सचेत नहीं होंगे, तो संक्रमण फैलने की रफ्तार और बढ़ती चली जाएगी। उन्होंने इसके लिए सभी लोगों को सचेत और सावधान रहने का आग्रह किया। एसडीपीओ ने सभी चौक- चौराहे पर पुलिसकर्मियों को लगातार मास्क चेकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य में किसी भी हाल में लापरवाही नहीं बरता जाए।

chat bot
आपका साथी