खत्म हुआ कोरोना वैक्सीन, टीका के लिए भटकते रहे लोग

सहरसा। शुक्रवार को जिले के कई टीकाकरण स्थल पर कोरोना का वैक्सीन खत्म हो गया। जिस कार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:32 PM (IST)
खत्म हुआ कोरोना वैक्सीन, टीका के लिए भटकते रहे लोग
खत्म हुआ कोरोना वैक्सीन, टीका के लिए भटकते रहे लोग

सहरसा। शुक्रवार को जिले के कई टीकाकरण स्थल पर कोरोना का वैक्सीन खत्म हो गया। जिस कारण टीका लेने के लिए पहुंचे लोग भटकते रहे। हालांकि विभाग के अनुसार शुक्रवार की रात तक छह हजार वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा। जबकि रविवार को भी वैक्सीन भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल के पारा मेडिकल टीकाकरण केंद्र बंद था। पहला और दूसरा डोज लेने पहुंचे लोग काफी देर तक इधर-उधर भटकते रहे। कई लोगों ने बताया कि मोबाइल पर दूसरे डोज के लिए मैसेज आया था जिस कारण पहुंचे हैं, लेकिन केंद्र बंद है। जिले में चार पीएचसी है जिनमें से सलखुआ, पतरघट और पंचगछिया में ही टीका उपलब्ध था। इस मामले में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया कि टीका खत्म होने की वजह से कई केंद्रों पर टीकाकरण नहीं हो सका। वैसे, शनिवार को शहर के 15 वार्ड में शिविर लगाकर टीका लगाया जाएगा। शुक्रवार की रात तक छह हजार वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा। रविवार को भी वैक्सीन भेजा जा रहा है। जिले में वैक्सीन की कमी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी