जिले में 914 मिले नए पॉजिटिव मरीज

सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:46 PM (IST)
जिले में 914 मिले नए 
पॉजिटिव मरीज
जिले में 914 मिले नए पॉजिटिव मरीज

सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिलेवासियों को सावधान व सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले में दूसरे चरण का कोरोना संक्रमण बहुत ही खतरनाक दौर में पहुंच गया है। ऐसे में सावधानी अख्तियार कर इस लहर पर विजय पा सकते हैं।

जिलान्तर्गत कोरोना संक्रमण एवं टीकाकरण के अद्यतन स्थिति के संदर्भ में जिलाधिकारी ने वीडियो संदेश जारी किया है। बताया कि नौ मार्च से अब तक 50575 सेंपल की जांच की गई, जिसमें से 914 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 615 पुरुष एवं 299 महिलाएं हैं।

आयुवार विश्लेषण के अनुसार, 0-10 आयु वर्ग में 58, 11-20 आयु वर्ग में 105, 21-40 आयु वर्ग में 338, 41-59 आयुवर्ग में 275 तथा 60 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग में 138 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से उचित उपचार के उपरांत 226 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आठ पॉजिटिव को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थानों को रेफर कियर गया है। जिले में कोरोना संक्रमण से मात्र एक मृत्यु प्रतिवेदित है। डीएम ने कहा कि वर्तमान में सहरसा जिला अन्तर्गत 679 पॉजिटिव सक्रिय हैं। जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। इन सभी को मेडिकल किट दिए गए हैं। कंट्रोल रूम से इनके स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली जा रही है। जिले में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 136 है जिनमें से शहरी क्षेत्र में 83 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 53 हैं। सभी कंटेंनमेट जोन में पॉजिटिव व्यक्तियों के प्राइमरी एवं सेकेंड्री कॉन्टेक्ट का ट्रेसिग किया जा रहा है एवं उनके सेंपल लेकर जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण का कार्य भी प्रगति पर है। 81611 व्यक्तियों का प्रथम डोज का एवं 9915 व्यक्तियों को दूसरा डोज का टीकाकरण किया गया है। बताया कि गुरुवार को 196 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इन सब परिस्थतियों को देखते हुए उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करने का आग्रह किया है। कहा कि आवश्यक कार्य हेतु घर से निकलना पड़े, तो मास्क पहनकर निकलें और काम समाप्त होने के उपरांत तुरंत अपने घरों में चले जाए। कहा कि वर्तमान अप्रैल माह काफी संवेदनशील है।

chat bot
आपका साथी