कंटेंटमेंट एरिया का एसडीओ ने लिया जायजा

सहरसा। नगर पंचायत के दुर्गा स्थान गली सहित कंटेंटमेंट जोन में अनुमंडल पदाधिकारी बीरेंद्र कु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:56 PM (IST)
कंटेंटमेंट एरिया का एसडीओ ने लिया जायजा
कंटेंटमेंट एरिया का एसडीओ ने लिया जायजा

सहरसा। नगर पंचायत के दुर्गा स्थान गली सहित कंटेंटमेंट जोन में अनुमंडल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान कंटेंमेंट जोन के लोगों से बात भी की तथा कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता बरतने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई।

एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमित लोगों से बाहर न निकलने और सुरक्षित रहने के सुझाव के साथ आसपास के लोगों को इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करने की बात कही। लगे हाथ अनुमंडल पदाधिकारी ने कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौटने वाले लोगों से भी मिले और आवश्यक सुझाव दिए। एसडीओ ने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार कंटेंटमेंट जोन को सैनिटाइज करवाया जाएगा। सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट, फेस मास्क, गलब्स, कैप, जूते, सैनिटाइजर देने के साथ सभी को सोशल डिस्टेंस बनाने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि डीएसपी कोविड-19 के अनुसार कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा किसी भी व्यक्ति की मूवमेंट नहीं करने देंगे। क्षेत्र की चारों तरफ से नाकाबंदी करने के साथ ही पुलिस फोर्स नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। इस क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड रखा जाएगा। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुजाहिद आलम हसैन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी