सोनवर्षा में अब कोरोना के 46 एक्टिव केस

सहरसा। क्षेत्र में विभिन्न भागों में कोरोना संक्रमित लोगों की लगातार हो रहे एंटीजन जांच में मर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:23 PM (IST)
सोनवर्षा में अब कोरोना के 46 एक्टिव केस
सोनवर्षा में अब कोरोना के 46 एक्टिव केस

सहरसा। क्षेत्र में विभिन्न भागों में कोरोना संक्रमित लोगों की लगातार हो रहे एंटीजन जांच में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। पीएचसी में बुधवार को किए गए 254 लोगों के कोरोना एंटीजन जांच में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है जिसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 तक पहुंच गई।

इस बाबत पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 27 जुलाई से पीएचसी सहित विभिन्न गांवों में कैम्प लगाकर की गई कुल 2293 लोगों के एंटीजन जांच में 76 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। जिसमें अब तक 30 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एंटीजन जांच की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक क्षेत्र के सोनवर्षा, महुआ उत्तरबाड़ी, सरौनी मधेपुरा, मरिया, भस्ती, शाहपुर, सहसौल तथा जलसीमा गांव में लोगों का एंटीजन जांच की जा सकी है। जहां पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने पर कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया।

chat bot
आपका साथी