सोनवर्षा में पांच पॉजिटिव मिलने से बाजार बंद

सहरसा। सोनवर्षा राज बाजार व इर्द-गिर्द के मोहल्लों में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:37 PM (IST)
सोनवर्षा में पांच पॉजिटिव 
मिलने से बाजार बंद
सोनवर्षा में पांच पॉजिटिव मिलने से बाजार बंद

सहरसा। सोनवर्षा राज बाजार व इर्द-गिर्द के मोहल्लों में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मंगलवार को अंचल प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिग करना प्रारंभ कर दिया है। मंगलवार को स्थानीय पीएचसी में 101 संदिग्ध लोगों की जांच करने पर पांच पॉजिटिव मरीज मिले। इस तरह मंगलवार तक की जांच में क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 पहुंच गई है।

अंचल प्रशासन ने मंगलवार को भगतसिंह चौक, देहद चौक व प्रखंड मुख्यालय आने वाली सड़क में अतिथि गृह के समक्ष बैरिकेडिग कर दी गई है। उक्त बाबत सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कंटेनमेट जोन में सभी तरह की दुकानें बंद रखे जाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी