जिले में फिर मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज

सहरसा। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार की देर रात 15

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:27 PM (IST)
जिले में फिर मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में फिर मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज

सहरसा। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार की देर रात 15 और सैंपल पॉजिटिव आया है। इसमें 12 नंदूरबार से आए बच्चे हैं, जबकि तीन हरियाणा से आए हुए प्रवासी हैं जिन्हें रेलवे स्टेशन से क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया था। इनलोगों का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड-19 स्पेशल आइसोलेशन सह क्वारंटाइन केंद्र में शिफ्ट कर दिया है।

यह जानकारी देते हुए डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिन नौ लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आई, उनको यहां से भेजने के बाद एक्टिव केस की संख्या 36 रह गई है, जिसमें दो और की रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आ गई है, उन्हें घर भेजने के बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 34 हो गई है।

डीएम ने बताया कि यहां रह रहे दस लोगों का पुन: सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक जिले से 1223 सैंपल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया, जिसमें 45 रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जबकि 1027 निगेटिव आया है। शेष सैंपल की रिपोर्ट अभी लंबित है जो कल तक प्राप्त हो जाएगा। डीएम ने बताया कि नए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। उनका भी सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी