लॉकडाउन अनुपालन के लिए दुकानों की हो रही जांच

सहरसा। कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार व एस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:45 PM (IST)
लॉकडाउन अनुपालन के लिए दुकानों की हो रही जांच
लॉकडाउन अनुपालन के लिए दुकानों की हो रही जांच

सहरसा। कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर जिले के वरीय अधिकारी लॉकडाउन का शत- प्रतिशत पालन कराने के लिए पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। इस क्रम में बिना कारण आवागमन करनेवाले लोगों पर सख्ती की जा रही है, वहीं गली- मोहल्लों के दुकानों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि चोरी- छिपे कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। मंगलवार को सदर एसडीओ शंभूनाथ झा व एसडीपीओ संतोष कुमार द्वारा कोसी चौक समेत कई जगहों पर दुकानों की भी जांच की गई। विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिहाज से दोनों अधिकारी दिनभर शहर और अगल-बगल के इलाके में भ्रमण किया। इस क्रम में कई टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। एसडीओ व एसडीपीओ ने इस क्रम में बेवजह घूमने वाले लोगों को कड़ी हिदायत की गई, वहीं वाहनों की जांच के क्रम में कई को जुर्माना भी किया गया। भ्रमण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तरह तत्पर रहकर निर्देशों का शत- प्रतिशत पालन कराने की बात कही। इन अधिकारियों ने बाजार के दुकानदारों व आमलोगों से भी कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 25 मई तक लॉकडाउन का शत- प्रतिशत पालन करने का आग्रह किया। कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश की अवहेलना करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी