साहब प्रभार में, कार्यालय भगवान भरोसे

सहरसा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मापतौल पर नियंत्रण के लिए खोला गया सहायक नियंत्रक मापतौल कार्यालय सहरसा में भगवान भरोसे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:20 PM (IST)
साहब प्रभार में, कार्यालय भगवान भरोसे
साहब प्रभार में, कार्यालय भगवान भरोसे

सहरसा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मापतौल पर नियंत्रण के लिए खोला गया सहायक नियंत्रक मापतौल कार्यालय सहरसा में भगवान भरोसे हैं।

मधुबनी के सहायक नियंत्रक अंजनी कुमार सहरसा समेत सात जिलों के प्रभार में है जिनका दर्शन भी आमलोगों के लिए कठिन है। सहायक नियंत्रक त्रिवेणी कुमार सहरसा के अलावा मधेपुरा जिले के प्रभार में भी हैं। वे एक दिन मधेपुरा और एक दिन सहरसा का काम देखते हैं, ऐसे में कार्यालय का काम भगवान भरोसे चल रहा है।

---------------

महज एक आपरेटर से भरोसे है कार्यालय

----

समय 10.45 बजे

----

जागरण जब सहायक नियंत्रक कार्यालय पहुंची तो साहब की कुर्सी खाली पड़ी थी। आपरेटर सुभाष कुमार कंप्यूटर पर कुछ कार्य कर रहे थे। जबकि दैनिक भोगी अनुसेवक विनोद यादव बेंच पर बैठे नींद फरमा रहे थे। बगल की कुर्सी पर मरम्मतकर्ता परिमल कुमार बैठे थे। आपरेटर से जब कुछ जानकारी मांगी गई तो उन्होंने प्रधान सहायक ललन कुमार सिंह को फोन किया।

-----------------

छह महीने में महज 21 फीसद मिली राजस्व वसूली उपलब्धि

----

समय 11.10 बजे

----

प्रधान सहायक ललन कुमार सिंह कार्यालय में दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि वे जेडीए कार्यालय के अलावा इस कार्यालय के अतिरक्त प्रभार में हैं। उनसे जब राजस्व वसूली व अन्य कार्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आपरेटर के सहयोग से बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 62 लाख 50 हजार राजस्व वसूली का लक्ष्य है, जिसमें अबतक 13 लाख 29 हजार 210 की वसूली हुई है, जो लक्ष्य के विरूद्ध् 21.27 फीसद उपलब्धि है। दुकानों के सत्यापन के बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस वर्ष अबतक 463 दुकानों का सत्यापन किया गया, गड़बड़ी करनेवाले 12 दुकानदारों का मामला न्यायालय में चल रहा है।

----

निरीक्षक कार्यालय में लटका रहा ताला

11.30 बजे

---

जागरण टीम ने जब बंद मापतौल निरीक्षक कार्यालय का फोटो खींचा तो प्रधान सहायक ने बताया कि इस कार्यालय में अब काम नहीं होता। नया कार्यालय बन गया है, परंतु उसमें अभी शिफ्ट नहीं किया गया है। उन्होंने अनुसेवक को इस कार्यालय का बोर्ड हटा देने का निर्देश दिया। जागरण टीम वहां अन्य जानकारी प्राप्त करने के बाद वापस हो गई।

chat bot
आपका साथी